WhatsApp channel

WhatsApp channel

WhatsApp channel चैनल कैसे बनाएं
अब इंस्टाग्राम टेलीग्राम की तरह व्हाट्सएप भी अपना चैनल फीचर एपडेट कर रहा है। इस फीचर में इंस्टाग्राम की तरह पोस्ट डाल सकते हो फॉलोअर्स बढ़ा सकते हो। और सेम वैसे ही जैसे टेलीग्राम चैनल काम करता है वैसे ही ये चैनल भी काम करेगा,
WhatsApp channel

अपना whatsapp channel बनाने के लिए सीप्लस (+)बटन पर क्लिक करें

whatsapp chennal व्हाट्सएप चैनलस को फॉलो करने के लिए अपडेट टैब पर जाएं: व्हाट्सएप खोलें और स्क्रीन के नीचे सभी चैनल देखेंगे और आप चैनल सर्च भी कर सकते हो।
सर्च चैनल आपको उन चैनल्स की एक लिस्ट दिखाई देगी, जिनको आप फॉलो कर सकते हैं.

WhatsApp चैनल' का नया फीचर अब उपलब्ध किया गया है, लेकिन अभी ये सभी के लिए उपलब्ध नहीं है. इसमें और भी अपडेट धीरे-धीरे शामिल होगा।

WhatsApp चैनल उपलब्ध होने पर इसका नोटिफ़िकेशन मिलेगा नोटिफिकेशन पाने के लिए वेटिंग लिस्ट में क्लिक करना पड़ेगा वेटिंग लिस्ट ऑप्शन व्हाट्सएप हेल्प सेंटर में मिलेगा.

WhatsApp channel की और ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
→लिंक Click

WhatsApp channel काम केसे करता हे।
चैनल फीचर सेम इंस्टाग्राम के चैनल फीचर की तरह काम करता है जिसमें एडमिन फोटो, वीडियो, इमोजी, वॉइस-नोट आदि कुछ भी अपने फॉलोअर्स के लिए पोस्ट कर सकते हैं,
फिलहाल चैनल फीचर नया है. इसमें कंपनी आने वाले समय में कई अपडेट्स लाने वाली है. एडमिन जल्द 30 दिन के भीतर अपने चैनल में पोस्ट को एडिट कर पाएंगे. इसके बाद ये वॉट्सऐप सर्वर से डिलीट हो जाएगी. इसके अलावा यदि एडमिन किसी पोस्ट को चैनल से ग्रुप या चैट्स में शेयर करते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को चैनल में जुड़ने का ऑप्शन (लिंक बैक) मिलेगा. इससे यूजर उस विषय में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकता है.

रोज ऐसी कम की जानकारी जानने के लिए हमसे जुड़ रहे और हमारी सोशल मीडिया को फॉलो करें
Follow us🔗

Join whatsapp group

Telegram Click here

Instagram Click here

धन्यवाद🙏🏻

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.